Tuesday, October 11, 2011

बेटी का बाप

एक बेटी का बाप
अनेक मजबूरियों के साथ
जीवन जीता है

बहुत कुछ करने की
सामर्थ्य रखते हुए भी
कुछ नहीं कर पाने की
मजबूरी के साथ जीवन जीता है 

जनक ने अपनी बेटी के लिए
स्वयंवर आयोजित किया
कि सीता को योग्य वर मिले और
वो सुखी जीवन जी सके

लेकिन सीता को
जंगलो में भटकना पड़ा
सामर्थ्यवान होते हुए भी
जनक कुछ नहीं कर सके 

आज भी
बेटी का बाप
बेटी के सुखी जीवन के लिए
अपना सब कुछ दाँव पर लगाता है 

लेकिन बेटी को
आज भी समाज में
सब कुछ सहना और
झेलना पड़ता है 

पुरखों के
जमाने से चले आ रहे 
समाज के जंग लगे दस्तूरों को
आज भी निभाना पड़ता है

बेटी का बाप
बहुत कुछ कर सकने की
सामर्थ्य रखते हुए भी
कुछ नहीं कर पाने की
मज़बूरी के साथ जीता है। 


कोलकता
१० अक्टूम्बर २०११
 (यह कविता  "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )

No comments:

Post a Comment